स्किन केयर: अब सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से पाएं मिनटों में छुटकारा, इन 3 चमतकारी फेस पैक से दिखेगा चेहरा प्यारा-प्यारा

अब सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से पाएं मिनटों में छुटकारा, इन 3 चमतकारी फेस पैक से दिखेगा चेहरा प्यारा-प्यारा
  • ठंड में त्वचा हो जाती है रूखी-सूखी
  • सर्दियों में स्किन का रखें खास ध्यान
  • जरूर लगाएं होममेड फेस पैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हममें से कई लोगों को सर्दियों का मौसम बहुत पसंद होता है। ठंडी-ठंडी हवाओं में गरमा-गरम चाय पीना हो या दोस्तों के साथ हाथ तापना हो, खूब मजा आता है। लेकिन इस मौसम में हम सभी को एक दिक्कत जरूर आती है जो है रूखी-सूखी त्वचा। ड्राई स्किन देखने में तो खराब लगती ही है लेकिन साथ में खुजली भी होती है। अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं। हम आपको कुछ कमाल के फेस पैक बनाना बताएंगे जिससे आपकी स्किन बेहद सॉफ्ट लगेगी। इतना ही नहीं बल्कि इचिंग से भी छुटकारा मिल जाएगा। इन फेस पैक को जरूर ट्राई करें।

कॉफी और शहद का करें इस्तेमाल

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच कॉफ को एक चम्मच शहद में डालकर मिक्स करना होगा। आप चाहें तो एक चम्मच दही भी डाल सकते हैं। पेस्ट तैयार होने के बाद 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं। इससे आपनी स्किन काफी सॉफ्ट हो जाएगी।

एलोवेरा जेल-ग्लिसरीन

इस मास्क को तैयार करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। फिर उसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो 5 से 6 बूंदें गुलाब जल भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट को 15 मिनट फेस पर लगा कर छोड़ें और फिर सादे पानी से धो लें।

हल्दी-बेसन पैक

2 बड़े चम्मच बेसन में एक चम्मच दही डालें और पेस्ट बनने तक मिक्स करते रहें। फिर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर मिला लें। इस मास्क को फेस पर 20 मिनट लगाकर रखें फिर पानी से धो लें। अगर आपके पास दही नहीं तो एक से दो चम्मच कच्चा दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन काफी ग्लोइंग लगेगी। साथ ही डेड स्किन भी निकल जाएगी।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   21 Dec 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story