क्रिसमस 2024: ट्रेंड और ट्रेडिशन का ध्यान देते हुए इस क्रिसमस को बनाएं यादगार और खास, अपने साथ पर्यावरण का भी रखें ख्याल

ट्रेंड और ट्रेडिशन का ध्यान देते हुए इस क्रिसमस को बनाएं यादगार और खास, अपने साथ पर्यावरण का भी रखें ख्याल
  • खास अंदाज में मनाएं 'क्रिसमस'
  • दोस्तों के लिए DIY गिफ्ट्स
  • खास मेन्यू करें तैयार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल दिसंबर का महीना अपनी ठंडी हवाओं के साथ दिलों में उत्साह लेकर आता है। अगर इस मौसम में सबसे खास और उत्साह मनाने का टाइम है तो वो है 'क्रिसमस'। क्रिसमस का नाम लेते ही मन में घंटियों की मधुर आवाज, रंग-बिरंगी रोशनी और बर्फ से ढके रास्तों का ख्याल आता है। ये सिर्फ एक त्योहार ही नहीं, बल्कि एक ऐसा एहसास है जो खुशियों, अपनेपन और नए सपनों से भरा होता है। हर कोई इसे अपने अंदाज में मनाता है – कोई अपने ट्रेडिशन को निभाते हुए कैरॉल गाता है, तो कोई मॉडर्न थीम पार्टी में झूमता है। यही तो क्रिसमस का असली जादू है, जो परंपरा और आधुनिकता के मेल से हर किसी के दिल को छू जाता है। लेकिन आज की इस तेज रफ्तार जिंदगी में ट्रेडिशनल ट्रेडिशन और मॉडर्न ट्रेंड्स के बीच तालमेल बैठाना एक आर्ट बन गई है।

अब चाहें आप ट्रेडिशनल तरीके से इसे मनाने के शौकीन हों या नए अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहें। तो क्यों न इस साल इस त्योहार को कुछ अलग और खास अंदाज में मनाया जाए? क्यों न पुराने रीति-रिवाजों को नए रंगों से सजाते हुए, एक ऐसा क्रिसमस मनाएं जो लंबे समय तक आपकी और अपनों की यादों में बसा रहे? तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे शानदार टिप्स, जो आपके इस त्योहार को अनोखा और यादगार बना देंगे।

ट्रेडिशन और ट्रेंड का तालमेल

अपने क्रिसमस ट्री को ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मॉडर्न एलईडी लाइट्स से सजाएं। साथ ही, ट्रेंड में चल रहे थीम डेकोरेशन जैसे "विंटर वंडरलैंड" या "रेड एंड व्हाइट" थीम का भी यूज करें। ये पुराने ट्रेडिशन को एक नया रूप देगा।

बनाएं DIY गिफ्ट्स

इस बार अपने परिवार या दोस्तों के लिए मार्केट से गिफ्ट्स खरीदने के बजाय, कुछ क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स बनाएं। जैसे- कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम, होममेड कुकीज या स्क्रैपबुक। ये गिफ्ट्स इमोशन से भरे होते हैं और बजट फ्रेंडली भी।

पर्यावरण का रखें ध्यान

इस क्रिसमस पर पर्यावरण को प्राथमिकता दें। प्लास्टिक की जगह इको-फ्रेंडली डेकोरेशन जैसे- पेपर गारलैंड, नेचुरल ट्री और बायोडिग्रेडेबल डेकोर का यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो पुराने डेकोरेशन को रीसायकल करके नया रूप भी दे सकते हैं।

तैयार करें खास मेन्यू

अपने क्रिसमस डिनर में कुछ ट्रेडिशनल रेसिपीज जैसे- प्लम केक, हॉट चॉकलेट और मसाला वाइन के साथ हेल्दी और वेजिटेरियन डिशेस तैयार करें। सभी गेस्ट्स के लिए कुछ नया और अलग सर्व करें, ताकि हर गेस्ट आपकी मेहमाननवाजी से खुश हो सके।

'क्रिसमस चैरिटी इवेंट' का करें आयोजन

इस साल क्रिसमस के त्योहार को दूसरों की मदद के लिए समर्पित करें। किसी जरूरतमंद बच्चों के लिए गिफ्ट्स इकट्ठा करें या वृद्धाश्रम में जाकर उन्हें क्रिसमस की मिठाई और उनके साथ टाइम स्पेंड करें। ऐसा करने से ये त्योहार आपके और दूसरों के लिए खास बन जाएगा।

Created On :   10 Dec 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story