समर टिप्स: गर्मी में ऑफिस के लिए चुनें ये ट्रेंडी सलवार-सूट डिजाइंस, यहां से ले सकती हैं आईडियाज

गर्मी में ऑफिस के लिए चुनें ये ट्रेंडी सलवार-सूट डिजाइंस, यहां से ले सकती हैं आईडियाज
  • गर्मियों में इन लुक्स को करें रिक्रिएट
  • गर्मी में ऑफिस के लिए कॉटन और लाइट फैब्रिक चुने
  • पेस्टल और लाइट कलर के सलवार-सूट गर्मियों के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी के मौसम में सलवार-सूट पहनना हर किसी को अच्छा लगता है, खासकर ऑफिस के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है। आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के डिजाइन मौजूद हैं। गर्मियों में हम आमतौर पर स्किन फ्रेंडली फैब्रिक और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऑफिस जाने के लिए सिंपल और मिनिमल डिजाइन के सलवार-सूट ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास सलवार-सूट डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इसके अलावा, हम आपके इन लुक्स को और भी अट्रैक्टिव बनाने के कुछ सिंपल टिप्स भी देंगे।

ए-लाइन सूट

हेल्दी लेडीज स्ट्रेट फिटिंग वाले सलवार-सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि ये उनकी बॉडी को फ्लेयर के साथ परफेक्ट और स्लिम लुक देते हैं। बदलते फैशन के दौर में, घुटने तक और फ्लोर लेंथ सूट भी काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप ऑफिस में ऐसे सूट पहनती हैं, तो ये आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा। इसके साथ कानो में आप छोटी- छोटी बालियां पहन सकती हैं, हाथों में वॉच और जूती के साथ लुक को कंपलीट कर सकती हैं।


यह भी पढ़े -कान की डिनर पार्टी में ऑफ शोल्डर फिश टेल गाउन पहन पहुंची कियारा आडवाणी, शेयर की फोटो

पाकिस्तानी डिजाइन सूट

आजकल लूज फिटिंग के कपड़े काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहें हैं। ऐसे में गर्मियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन प्रूफ हो सकता है। इसमें आपको धोती और एंकल लेंथ वाली पैन्ट्स के साथ कई अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाएगें। खासकर, आलिया कट और नायरा कट सूट के डिजाइन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ये सूट कंफर्टेबल तो हैं ही साथ ही साथ स्टाइलिश भी लगते हैं, जिसे आप ऑफिस के आलावा किसी फैमिली फंक्शन में भी पहन सकती हैं।


यह भी पढ़े -बागपत की रहने वाली नैन्सी ने कान रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, 20 किलो का पहना गाउन

कॉटन सूट

इस तरह के सूट गर्मियों में ऑफिस के लिए सबसे अच्छे और कंफर्टेबल होते हैं। कॉटन सूट पहनने के बाद आपका लुक भी रॉयल दिखता है। ऐसे सूट आपको 600 से 1200 रुपए तक आराम से लोकल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर में मिल जाएगें।


प्लाजो कुर्ता

ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस तरह का प्लाजो कुर्ता कैरी कर सकती हैं। ऐसा प्लाजो-कुर्ता गर्मी के मौसम में एकदम सही ऑप्शन है।


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   20 May 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story