दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला: कम होने का नाम नही ले रहीं केजरीवाल की मुसीबतें, अब सीएम पद से हटाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर

कम होने का नाम नही ले रहीं केजरीवाल की मुसीबतें, अब सीएम पद से हटाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में फंसे सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली हाईकोर्ट में उनके खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें मांग की गई है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस याचिका को सुरजीत सिंह यादव शख्स ने दायर किया है। मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को ईडी ने दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।

हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि दिल्ली के सीएम एक वित्तीय घोटाले में आरोपी हैं ऐसे में उन्हें सार्वजनिक पद पर रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता ने कहा कि यदि केजरीवाल पद पर बने रहते हैं तो कानून की प्रक्रिया में बाधा आएगी। जिससे राज्य में संवैधानिक तंत्र टूट भी सकता है।

वहीं शराब नीति मामले में ईडी ने केजरीवाल को आज दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां जांच एजेंसी ने उनकी दस दिन की रिमांड मांगी है। इसके साथ ही ईडी ने दिल्ली सीएम को मामले का मुख्य साजिशकर्ता भी बताया है। उनकी रिमांड पर कोर्ट में अभी सुनवाई हो रही है।

ईडी की तरफसे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली शराब नीति को बनाने में केजरीवाल सीधे तौर पर शामिल थे। उन्होंने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए साउथ ग्रुप के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ मांगे थे। इसके साथ ही सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पैसों के लेनदेन से इस बात का पता चला है कि गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ की रिश्वत चार हवाला रास्तों के जरिए आई थी।

Created On :   22 March 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story