ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी: ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ा हुआ टैरिफ 1 फरवरी से लागू करने को कहा

ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ा हुआ टैरिफ 1 फरवरी से लागू करने को कहा
  • कनाडा को हर साल 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी
  • मैक्सिको को 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी
  • टैरिफ वाली वस्तुओं की सूची में तेल को शामिल करने पर विचार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दो पड़ोसी मुल्कों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ा हुआ टैरिफ 1 फरवरी से लागू होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ तौर पर कहा यूएस कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप ने चीन को लेकर भी जल्द कुछ ऐसा करने के लिए विचार करने को कहा है। ट्रंप ने कहा जल्द इस बारे में निर्णय लेंगे कि टैरिफ वाली वस्तुओं की सूची में तेल को शामिल किया जाए या नहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा मैक्सिको और कनाडा ने व्यापार के मामले में हमारे साथ कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया है। ट्रंप ने कहा व्यापार के मामले में दोनों देशों ने अमेरिका के साथ बहुत अनुचित व्यवहार किया है।

ट्रंप ने कहा अमेरिका ,कनाडा को हर साल 175 बिलियन डॉलर और मैक्सिको को प्रति वर्ष 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहा हैं। एक नशीले पदार्थ को लेकर ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा।

राष्ट्रपति ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी का जिक्र किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा मैं कनाडा पर 25 फीसदी और मैक्सिको पर अलग से 25 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली भारी सब्सिडी को भी टैरिफ बढ़ाने की वजह बताई। ट्रंप ने कहा भारी भरकम सब्सिडियों से अमेरिका को घाटा हो रहा है।

Created On :   31 Jan 2025 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story