Sunita Williams Homecoming: धरती पर वापसी के लिए तैयार सुनीता, सफलतापूर्वक डॉक हुआ नासा का क्रू-10 मिशन

- धरती पर वापसी के लिए तैयार सुनीता
- सफलतापूर्वक डॉक हुआ नासा का क्रू-10 मिशन
- बीते 8 महीनों से आईएसएस पर फंसी हैं सुनीता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर की जगह जिन अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तैनात किया जाना था, उनका अंतरिक्ष यान रविवार को सफलतापूर्वक डॉक हो चुका है। जिसका मतलब है कि सुनीता और बुच की धरती पर वापसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है।
बता दें, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर क्रू-10 मिशन लॉन्च की शुरुआत की थी। जिसमें फाल्कन रॉकेट के जरिए ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट को आईएसएस पर भेजा गया है। इस स्पेसक्राफ्ट में अमेरिका, रूस और जापान के कुल 4 अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर सुनीता और बुच की जगह लेंगे। जिसके बाद सुनीता और बुच क्रू-9 मिशन के तहत धरती पर वापस लौटेंगे।
नासा ने इस अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए इस स्पेसक्राफ्ट की सफलतापूर्वक डॉकिंग की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि क्रू-10 मिशन भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 9:37 बजे डॉक हुआ। जो कि नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार 15 मार्च की सुबह 4.33 बजे आईएसएस के लिए रवाना हुआ था।
बताते चलें, बताते चलें, सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बीते साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में गए थे। मिशन प्लान के अनुसार दोनों को वहां कुल 8 दिनों के लिए रहना था। जिसके बाद इसी विमान से वह धरती पर वापस लौटने वाले थे। लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस प्लान को टाल दिया गया। जिसके बाद नासा ने कई बार उनकी घरवापसी के बहुत प्रयास किए जिसमें वह नाकाम रहे थे।
Created On :   16 March 2025 6:00 PM IST