Sunita William Homecoming: आखिरकार धरती पर कदम रखने वाली हैं सुनीता, NASA ने जारी किया फाइनल प्लान, लेकिन इन दिक्कतों का करना होगा सामना
- बीते 5 जून को साथी बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में गई थी सुनीता
- बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस में पहुंचे थे दोनों अंतरिक्ष यात्री
- अब स्पेसएक्स के क्रू-10 से धरती पर लौटेंगी सुनीता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार 8 महीनों के लंबे इंतजार के बाद धरती पर लौटने वाली हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने उनके धरती पर वापस लौटने का प्लान जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें, सुनीता अपने साथी बुच विल्मोर के साथ बीते साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनलर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में गई थीं। मिशन के तहत उन्हें 8 दिनों बाद धरती पर लौटना था। लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकि दिक्कतों की वजह से उनकी 8 दिनों की यात्रा 8 महीनों में बदल गई।
इस बीच नासा ने उन्हें धरती पर लाने के कई प्रयास किए लेकिन वह विफल रहे। लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने बीते 12 फरवरी को ऐलान किया है कि सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर आगामी 12 मार्च को लॉन्च किए जाने वाले स्पेसएक्स के क्रू-10 स्पेसक्राफ्ट से लौटने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर धरती पर लौटने के बाद 59 साल की सुनीता को धरती पर लौटने के बाद किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ग्रेविटी की वजह से चलने में होगी दिक्कत
सबसे पहले तो उनके चलने फिरने में दिक्कत आ सकती हैं। दरअसल, अंतरिक्ष में ग्रेविटी नहीं होती है जिसकी वजह से शरीर की मसल्स कमजोर हो जाती हैं। लेकिन धरती पर लौटते ही उन्हें ग्रेविटी का सामना करना पड़ेगा। जिसकी वजह से उन्हें शुरुआती कुछ दिनों तक बैलेंस बनाने में काफी दिक्कत होगी।
हड्डियां हो जाएंगी कमजोर
धरती पर लौटने के बाद दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत होगी उनके हड्डियों में, क्योंकि अंतरिक्ष में जीरो ग्रेविटी की वजह से बोन डेंसिटी में हर महीने 1 प्रतिशत की कमी हो जाती है। सुनीता ने लगभग 8 महीने स्पेस में बिताए हैं जिसकी वजह से उनकी हड्डियां काफी कमजोर हो गई होंगी।
इम्यून सिस्टम पर भी पड़ेगा असर
वहीं, घरवापसी के बाद उन्हें इंफेक्शन और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पेस में ज्यादा वक्त तक हाई-लेवल रेडिएशन के संपर्क में रहने से एस्ट्रोनॉट्स की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती हैं।
सामान्य जीवन में लौटने में कितना वक्त लगेगा?
अब अगर बात करें, उन्हें सामान्य जीवन में लौटने में कितना वक्त लगेगा तो, ये निर्भर करता है कि आखिर अंतरिक्ष यात्री ने कितना वक्त स्पेस में बिताया है। बता दें, एस्ट्रोनॉट्स को सामान्य जीवन में वापस आने में 45 दिन से लेकर कुछ महीनों या एक साल तक का भी समय लग सकता है।
Created On :   13 Feb 2025 7:40 PM IST