आतंक का वारिस जिंदा: अलकायदा को फिर से खड़ा करने की हो रही तैयारी, 450 स्नाईपर्स की सुरक्षा में है हमजा बिन लादेन
- जिंदा है 9/11 के हमलों के सरगने का बेटा हमजा बिन लादेन
- अफगानिस्तान में कर रहा है आतंकी संगठन अलकायदा का नेतृत्व
- 450 स्नाईपर्स की सुरक्षा में छिपा है जिहाद का क्रउन प्रिंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंक का दूसरा नाम कहे जाने वाले अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मानें तो आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अभी जिंदा है। सूत्रों का कहना है कि 'जिहाद के क्राउन प्रिंस' के नाम से कुख्यात हमजा बिन लादेन इस वक्त अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा है और आतंकी संगठन का नेतृत्व कर रहा है। बता दें, ओसामा बिन लादेन को अमेरिका में हुए 9/11 अटैक का मास्टरमाइंड माना जाता है। हमजा के पिता ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में हुए अमरीकी सेना के अभियान में 2 मई 2011 को मार डाला गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में साझा की हुई जानकारी में यह दावा किया जा रहा है कि ओसामा बिन लादेन अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान में छिपा है। और वहां से वह आतंकी संगठन अलकायदा का नेतृत्व कर रहा है। साल 2019 में हमजा के अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में धमकी भरे वीडियो और ऑडियो सामने आए थे। उस समय अमेरिकी मीडिया ने अधिकारियों का हवाला देते हुए दावा किया कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई है कि हमजा की मौत हो गई है।
तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन, नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (एनएमएफ) के हालिया रिपोर्ट ने 2019 में किए गए अमेरिकी मीडिया के दावों का खंडन करते हुए उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं। एनएमएफ के रिपोर्ट के मुताबिक हमजा 450 स्नाइपर्स की सुरक्षा में उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है।
National Mobilization Front expressed concern about the presence of terrorist groups in Afghanistan and request the international community to support the liberation fronts and save the people of Afghanistan from the clutches of terrorism. pic.twitter.com/NGeeHFHyHT
— جبهه بسیج ملی National mobilization Front (@AfghanistanNMF) September 1, 2024
एनएमएफ ने अपने रिपोर्ट में कहा, "हमजा के आदेश पर अल कायदा फिर से संगठित हो रहा है और वेस्टर्न टारगेट पर हमलों की तैयारी में जुट गया है। हमजा बिन लादेन को दर्रे अब्दुल्ला खेल जिले (पंजशीर में) लाया गया है, जहां 450 अरब और पाकिस्तानी उसकी रक्षा में जुटे हैं।"
Created On :   13 Sept 2024 8:53 PM IST