पाकिस्तान में नया विवाद!: पीएम शहबाज शरीफ हुए ट्रोल, VPN का इस्तेमाल कर ट्रंप को बधाई देना पड़ा 'महंगा'
- पाकिस्तान में ट्रोल हुए पीएम शरीफ
- पाकिस्तान में बैन है सोशल मीडिया एक्स
- ट्रंप को बधाई देना शरीफ को पड़ा महंगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। इसके बाद वह ट्रोल हो गए। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि उन्होंने पाकिस्तान में प्रतिबंधित सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए ट्रंप को बधाई दी। पीएम शहबाज शरीफ ने अपने ही देश में सोशल मीडिया एक्स का इस्तेमाल करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया है।
ट्रंप को बधाई देते हुए पीएम शहबाज ने क्या कहा
शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए लिखा, 'मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाना चाहता हूं। इसे लेकर आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।'
पाकिस्तान में क्यों बैन है एक्स
बता दें कि, पाकिस्तान में साल 2024 की शुरुआत में सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों का हवाला दिया था। उन्होंने दावा किया है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) से जुड़े आतंकवादी अपनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसके बाद इस मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। ऐसे में अब पीएम शहबाज शरीफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध हटाए बिना पोस्ट करने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। साथ ही, उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।
बता दें कि, पाकिस्तान के मुखिया होने के चलते या फिर अन्य कारणों से अभी तक उनके ऊपर वीपीएन इस्तेमाल करने को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पाकिस्तान की आवाम के लिए एक्स के इस्तेमाल करने को लेकर नियम के तहत सजा देने का प्रवाधान किया गया है।
वीपीएन का इस्तेमाल करने पर भड़के लोग
पीएम शरीफ के ट्वीट पर तंज कसते हुए एक यूजर ने कहा कि अगर पाखंड का कोई चेहरा होता, तो वह शहबाज शरीफ होता। एक अन्य यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा- मिस्टर ट्रंप यह शख्स आपको बधाई देने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है। वैसे तो पाकिस्तान में एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अन्य कई यूजर्स ने पीएम शरीफ के ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
पूर्व पीएम इमरान खान ने भी दी बधाई
पूर्व पीएम इमरान खान ने भी एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने कहा, "मेरी और पीटीआई की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बधाई। अमेरिकी लोगों की इच्छा सभी बाधाओं के बावजूद कायम रही। राष्ट्रपति निर्वाचित ट्रंप लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए आपसी सम्मान पर आधारित पाक-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छे होंगे। हमें उम्मीद है कि वह वैश्विक स्तर पर शांति, मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए प्रयास करेंगे।
Created On :   9 Nov 2024 4:22 PM IST