एक्स का यूज पर बवाल: PM शहबाज शरीफ को TRUMP को बधाई देने पड़ा 'महंगा', जानिए क्यों हो रही है फजीहत

PM शहबाज शरीफ को TRUMP को बधाई देने पड़ा महंगा, जानिए क्यों हो रही है फजीहत
  • एक्स का यूज पर पाकिस्तान में बवाल
  • PM शहबाज को TRUMP को बधाई देने पड़ा 'महंगा'
  • पाकिस्तान में बैन है सोशल मीडिया एक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। पीएम शहबाज यह बधाई सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी। जिसके बाद वह विवादों में आ गए। बता दें कि, पाकिस्तान में एक्स (पूर्व में ट्विटर) के इस्तेमाल पर रोक है। ऐसे में प्रधानमंत्री का एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना काफी फजीहत के तौर पर साबित हुआ है।

पीएम शहबाज ने ट्रंप को दी बधाई

शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा- अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर डोनाल्ड ट्रंप को मेरी हार्दिक बधाई। पाकिस्तान और अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मैं उनके साथ काम करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वर्षों से, हमारे दोनों महान देशों ने क्षेत्र और हमारे लोगों की शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए निकटता से काम किया है और हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप को उनके सफल दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

एक्स के कम्युनिटी नोट में बताया कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल वीपीएन (VPN) के जरिए किया है। ऐसा करना पाकिस्तान के कानून के अनुसार प्रतिबंधित है। कम्युनिटी नोट में लिखा गया- पाकिस्तान में एक्स प्रतिबंधित है। तथाकथित प्रधानमंत्री इसका अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालने और उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है।

पहले भी हो चुकी है फजीहत

हालांकि, यह पहला ऐसा मौका नहीं जब शहबाज शरीफ को इस तरह की फजीहत का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जब ट्रंप चुनाव जीते थे, तब भी शहबाज शरीफ को बधाई देने महंगा पड़ा था। तब भी एक्स के कम्युनिटी नोट ने फ्लैग कर दिया था।

पाकिस्तान में अप्रैल 2024 से एक्स पर बैन लगा हुआ है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान ने उठाया था। पिछले साल फरवरी महीने के दौरान ही पाकिस्तान की आवाम को एक्स यूज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Created On :   21 Jan 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story