विरोध के बाद मंथन: अब छोटे नेताओं को बड़ा पद देने की तैयारी कर रहे हैं PM जस्टिन ट्रूडो, जानिए क्या है यह नई परेशानी

अब छोटे नेताओं को बड़ा पद देने की तैयारी कर रहे हैं PM जस्टिन ट्रूडो, जानिए क्या है यह नई परेशानी
  • जस्टिन ट्रूडो अपनी कैबिनेट में करेंगे बड़ा बदलाव
  • लिबरल नेता अपने पीएम का ही कर रहे हैं विरोध
  • चारों ओर से समस्या में घिर रहे हैं ट्रूडो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी कैबिनेट में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। वे लिबरल पार्टी के कई बैकबेंचर्स नेताओं को मंत्री पद की को बड़ी जिम्मेदारी देने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि वह कई मंत्रियों के पोर्टफोलियो में भी बदलाव करने का मन बना रहे हैं।

बता दें कि, हाल ही में कनाडा के पूर्व वित्तमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से ही लिबरल सरकार में उथल-पुथल का माहौल जारी है। कई मंत्री पीएम जस्टिन ट्रूडो की नीतियों से परेशान हैं। साथ ही, कई मंत्री यह भी कह रहे हैं कि वे देश में आम चुनाव नहीं चाहते हैं।

ट्रूडो की मुश्किलें

विदेशी राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, लिबरल पार्टी को एनडीपी बाहर से समर्थन कर रही है। हाल ही में NDP चीफ जगमीत सिंह कह चुके हैं कि अब ट्रूडो को जाना होगा। ऐसे में देखना होगा कि लिबर पार्टी को समर्थन कर रही एनडीपी इस पूरे मामले को कैसे लेगी? अगर एनडीपी अपना समर्थन वापस लेती है तो ट्रूडो सरकार अल्पमत में आ जाएगी। बता दें कि, कनाडा में आम चुनाव अक्टूबर 2025 में होने हैं।

कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। वह चारों ओर से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पहले भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए। वहीं, अब उनकी सरकार के मंत्री उनका विरोध करने में लग गए हैं। वहीं, अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा की सीमा के जरिए अमेरिका में अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की समस्या को लेकर टैक्स में बढ़ोत्तरी की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात भी हुई है।

Created On :   20 Dec 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story