कांगो में इबोला से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत

Second Ebola-infected patient dies in Congo: WHO
कांगो में इबोला से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत
डब्ल्यूएचओ कांगो में इबोला से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत
हाईलाइट
  • कांगो में इबोला से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत : डब्ल्यूएचओ

डिजिटल डेस्क, किंशासा। कांगो ने सप्ताहांत में इबोला के नए मामले बढ़ने की घोषणा की थी जिसके बाद देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में इबोला का दूसरा मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की।

अफ्रीका के डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया, डीआरसी में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 25 अप्रैल को मंडाका में इबोला के दूसरे मामले की पुष्टि की। एक 25 साल की महिला में इबोला होने की पुष्टि हुई। महिला की अब मौत हो गई है, उसे 12 दिन पहले लक्षण महसूस हुए थे। जानकारी के मुताबिक ये पहले इबोला संक्रमित शख्स की साली थी, जिसकी भी मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कांगो के इक्वेटूर प्रांत के शहर मंडाका में एक पुष्ट मामले के बाद कांगो ने 23 अप्रैल को इबोला वायरस के 14वें प्रकोप की घोषणा की।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी दो मृत रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों की निगरानी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

कांगो 1976 से अपने 14वें इबोला प्रकोप का अनुभव कर रहा है। वर्तमान प्रकोप 2018 के बाद से छठा है।

 

एसएस/एसकेके

Created On :   27 April 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story