इंडोनेशिया में जहाज डूबने से कई लोग लापता, बचाव दल ने तेज किया तलाशी अभियान

Many people missing after ship sinks in Indonesia, rescue team intensifies search operation
इंडोनेशिया में जहाज डूबने से कई लोग लापता, बचाव दल ने तेज किया तलाशी अभियान
इंडोनेशिया इंडोनेशिया में जहाज डूबने से कई लोग लापता, बचाव दल ने तेज किया तलाशी अभियान

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में एक जहाज के पलटने से कई लोगों के लापता होने की खबर है। जिसके चलते बचाव दल ने अपनी तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। बचाव दल ने तलाशी क्षेत्र का विस्तार 45 समुद्री मील (लगभग 83 किमी) उत्तर-पूर्व में कर दिया है। इसकी जानकारी बचाव दल में शामिल एक अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा कि अभी तक 31 लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन 11 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मंगलवार को फिर से शुरू होगा। कुछ जहाज तट पर भेजे जा चुके हैं।

26 मई को मकासर जलडमरूमध्य में एक जहाज पलट गया। इस घटना की सूचना प्रांतीय खोज और बचाव कार्यालय को दो दिन बाद दी गई। बताया जा रहा है कि भारी लहरों की चपेट में आने के बाद जहाज का इंजन फेल हो गया था। जहाज पंगकाजेन जिले के एक बंदरगाह की ओर जा रहा था।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 May 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story