बांग्लादेशी पत्रकार पर चाकू से हमला, बुरी तरह घायल
By - Bhaskar Hindi |29 Sept 2020 6:30 AM IST
बांग्लादेशी पत्रकार पर चाकू से हमला, बुरी तरह घायल
हाईलाइट
- बांग्लादेशी पत्रकार पर चाकू से हमला
- बुरी तरह घायल
ढाका, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के जशोर जिले में एक पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया गया और उसकी हालत गंभीर है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार पत्र द डेली स्टार के अनुसार, पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय नजरुल इस्लाम के रूप में की गई है, जो संप्रोतिक देशकाल और बार्ता कंठो समाचार पत्रों के बेनापोल से संवाददाता हैं।
यह घटना सोमवार को शरशा उपजिला के नवरन सतखीरा इलाके में उस समय हुई जब वह अपनी मां से मिलने गए थे।
संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने कहा कि हमले को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   29 Sept 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story