हमास-इजराइल जंग: गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर मिले कई सुरंग, IDF का दावा- सुरंगों के जरिए होती थी हथियारों की तस्करी

गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर मिले कई सुरंग, IDF का दावा- सुरंगों के जरिए होती थी हथियारों की तस्करी
  • राफा शहर पर इजरायली सेना का कहर जारी
  • इंटरनेशनल कोर्ट की भी बात नहीं मान रहा है इजराइल
  • राफा शहर में मौजूद है लाखों लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल की मीडिया ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया। जिसके मुताबिक आईडीएफ ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर के पास मिस्र में प्रवेश करने वाली 20 सुरंगों का पता लगाया है। इस बात की पुष्टि आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने की है। बता दें कि, आईडीएफ ने कुल 82 सुरंग शाफ्टों को पता लगाया है। जिसकी जांच इंजीनियर्स की ओर से किया जा रहा है।

आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने गाजा-मिस्र की सीमा पर बने बफर जोन को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। यह बफर जोन कई मायनों में खास है क्योंकि, इसके जरिए इजराइल को राफा में आक्रमण करने से पहले पूरे फिलिस्तीन पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगा।

बड़े कॉरिडोर पर आईडीएफ का कब्जा

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि इजरायली बलों ने मिस्र के साथ गाजा की एकमात्र सीमा पर बनी 14 किलोमीटर लंबे गलियारे फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

राफा में मंजर नरसंहार जैसा

बता दें कि, इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) के आदेश के बाद भी इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के राफा शहर में लगातार हमले करते जा रहे हैं। हमास और इजरायल के बीच जंग शुरू होने के बाद गाजा पट्टी के 2.3 मिलियन नागरिकों में से आधे लोगों ने राफा शहर में ही शरण ली है। इजराइल की सेना राफा में हमला करते जा रही है। जिसके चलते यहां मंजर नरसंहार जैसा हो गया है।

इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि हमास फिलोडेल्फिया कॉरिडोर के जरिए गाजा में हथियारों की तस्करी करता था। बुधवार को पहली बार इजरायली टैंक राफा के क्षेत्र में घुसा। इस दौरान उसे कई बफर जोन मिले।

Created On :   30 May 2024 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story