अमेरिकी चुनाव 2024: कमला हैरिस वाशिंगटन डीसी पहुंची, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से हैरिस, फ्लोरिडा से ट्रंप नतीजों पर नजर
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ खत्म होने में कुछ ही समय बाकी है। वाशिंगटन डीसी पहुंची उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उपराष्ट्रपति उम्मीदवार टिम वॉल्ट्ज और अपने समर्थकों के साथ हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से चुनावी नतीजों पर नजर रखेंगे। आपको बता दें कमला हैरिस ने इसी विश्व विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जबकि पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप अपने समर्थको के साथ फ्लोरिडा पहुंचे, यहा से ट्रंप मतगणना नतीजे देखेंगे। चुनाव नतीजों में किसी भी गड़बड़ी की आशंका से बचने के लिए मतगणना स्थलों व्हाइट हाउस और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के आसपास भारी पुलिस तैनात की है।
आपको बता दें साल 2020 के बीते चुनाव में नतीजों के दौरान ट्रंप और बाइडन समर्थकों के बीच भारी हिंसक घटनाएं देखने को मिली। इससे सबक लेते हुए एहतियात के तौर पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से बताया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 120 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 99 मत मिले हैं। शुरुआती नतीजे उन स्टेट के हैं, जो कभी डेमोक्रेट्स को तो कभी रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन करते हैं। आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 से अधिक वोट की आवश्यकता होती है।
Created On :   6 Nov 2024 9:21 AM IST