इजरायल-सीरिया युद्ध: क्या है ऑपरेशन बशान एरो, जिसने किया सीरिया को तबाह? 48 घंटे में 350 हमले, 80 प्रतिशत हथियार भी बरबाद
- इजरायल ने किया सीरिया पर बड़ा हमला
- हथियारों पर साधा निशाना
- गोलान हाइट्स को किया प्रायोरिटाइज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने सीरिया के बशर अल असद की तरफ से बनाए गए सैन्य बुनियादी ढांचों को खत्म कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल रक्षा बल ने आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े ग्रुप एचटीएस पर अपना कब्जा करने के बाद इन ठिकानों पर हमला किया था। आईडीएफ यानी इजरायल रक्षा बल ने जानकारी देते हुए कहा कि ये कार्रवाई 'ऑपरेशन बशान एरो' के तहत की गई है। ये ऑपरेशन 48 घंटों तक चला, जिसके ऑपरेशन में असद शासन के दौर की करीब 80 प्रतिशत सैन्य बलों को खत्म कर दिया गया है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, असद शासन के खत्म होने के बाद इजरायल ने अब तक सीरिया में 350 से भी ज्यादा हमले किए हैं।
हथियारों पर साधा निशाना
इजरायल की सेना ने सीरिया के हमले में सबसे ज्यादा सीरिया के राजनीतिक हथियारों को टार्गेट बनाया था। उस समय ही इजरायल की नेवी ने अल कायदा और लताकिया के बंदरगाहों पर निशाना साधा था। जिसमें, सीरिया की नौसेना के 15 जहाज मौजूद थे। सीरिया की विमान रोधी बैटरियां, हवाई अड्डों और हथियार बनाने वाले केंद्रों को भी खत्म कर दिया गया है। इन हमलों में क्रूज मिसाइल, जमीन से जमीन और जमीन से पानी में भी वार करने वाली मिसाइल, फाइटर जैट्स, टैंक और हैलीकॉप्टर का भी नाश हो गया है।
हथियार को पहुंचने से रोकने की साजिश
इजरायल की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह की तरफ से सीरिया के हथियार हासिल करने की कोशिश को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया था कि कोई भी हथियार दुश्मनों के हाथ नहीं पहुंचना चाहिए। इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखा, जिसमें हमलों को सीमित और अस्थायी बताया गया है। इसका उद्देश्य सुरक्षा खतरों से बचना है।
गोलान हाइट्स को किया प्रायोरिटाइज
इजरायल का मानना है कि, इन हमलों का मुख्य उद्देश्य सीरिया की सीमा पर फंसे नागरिकों की सुरक्षा करने का है। गोलान हाइट्स इलाके में खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए इस तरह का कदम उठाए जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
सीरिया के प्रमुख ठिकानों को बनाया निशाना
आईडीएफ का कहना है कि, ज्यादातर हमले सीरिया के दक्षिणी इलाके और दमिश्क के आसपास ही किए गए हैं। इन हमलों में खासतौर पर एयर डिफेंस सिस्टम, स्पेशल मिसाइल पर निशाना साधा है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर सीरिया के कमिशली हवाई अड्डे, होम्स के ग्रामीण इलाके में शिनशर बेस और दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम में अकरबा हवाई अड्डा शामिल है।
Created On :   11 Dec 2024 3:02 PM IST