इजरायल-सीरिया संबंध: इजरायल की सेना सीरिया में घुसी, बफर जोन में बनाए 7 सैन्य अड्डे, सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

इजरायल की सेना सीरिया में घुसी, बफर जोन में बनाए 7 सैन्य अड्डे, सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने
  • सीरिया के बफर जोन में इजरायली सैन्य अड्डे
  • सैटेलाइट की तस्वीरों ने किया बड़ा खुलासा
  • 1974 में हुआ था शांति समझौता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल सीरिया के बफर जोन के भीतर अपने सैन्य अड्डे बना रहा है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। तस्वीर में सात सैन्य अड्डों को देखा जा सकता है। वहीं, एक मिलिट्री साइट सीरिया के इलाके के भीतर बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जब दिसंबर 2024 में सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ कर मॉस्को भागे थे उसी के बाद यह तस्वीर ली गई थी।

यह भी पढ़े -गाजा युद्ध विराम समझौते का दूसरा चरण हुआ लागू तो गिरेगी नेतन्याहू सरकार, दक्षिणपंथी मंत्री की चेतावनी

कहां-कहां बनाए गए अड्डे?

जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना के 7 सैन्य अड्डे बनाए गए हैं। यह अड्डे वेस्ट हदर गांव, वेस्ट जबाता अल-खशाब, नॉर्थ अल-हमिदियाह, कुनेत्रा गांव, साउथ अजीज झील में दो और ताल अल-अहमर के ऊपर मौजूद है। अल जजीरा के मुताबिक, सैटेलाइट तस्वीरों में सड़क निर्माण भी देखा जा सकता है जो कि इजरायल के सैन्य अड्डों को जोड़ रहा है।

अनसेंसर्ड न्यूज के अनुसार, वाशिंगटन पोस्ट ने उन नए क्षेत्रों की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की हैं, जहां इजरायली सेना सीरिया में प्रवेश कर चुकी है। तेल अवीव का कहना है कि इजरायल ऐसे उपकरणों के साथ बस्तियों का निर्माण कर रहा है, जो पुष्टि करते हैं कि उसकी उपस्थिति अस्थायी से ज्यादा “स्थायी” है। इजरायल कुनेत्रा से 10 मील दक्षिण में सैन्य ठिकानों और नई इमारतों और सड़कों की एक श्रृंखला का निर्माण कर रहा है, ताकि इजरायल को निगरानी और नियंत्रण का क्षेत्र दे सके, जिससे स्थानीय लोगों में यह चिंता बढ़ गई है कि इजरायली सेना उनके गांव में बनी रहेगी।

यह भी पढ़े -क्या शाहिद कपूर की हिट फिल्म बन पाएगी ‘देवा’? पहले मंडे नहीं दिखा पाई कोई खास कमाल, जाने फिल्म का टोटल कलेक्शन

सीरिया-इजरायल के बीच हुआ था समझौता

आपको बता दें कि, साल 1974 में सीरिया और इजरायल के बीच शांति समझौता हुआ था। लेकिन अब 50 साल से भी ज्यादा समय के बाद इजरायल की सेना, सीरिया के इलाके में घुसती चली आ रही है।

Created On :   5 Feb 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story