हमले की निंदा: इराकी प्रेसिडेंट अब्दुल लतीफ रशीद ने की लेबनान में इजराइली हमले की निंदा

इराकी प्रेसिडेंट अब्दुल लतीफ रशीद ने की लेबनान में इजराइली हमले की निंदा
  • कुबैसी की मौत पर हिज़्बुल्लाह की ओर से कोई टिप्पणी नहीं
  • इलाकों में आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी नकारात्मक असर
  • इजराइली सेना ने किया दावा इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी मारा

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक के प्रेसिडेंट अब्दुल लतीफ रशीद ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर इजराइली हमलों की कड़ी निंदा की है। प्रेसिडेंट रशीद ने फिलिस्तीनी और लेबनानी के नागरिकों का समर्थन करने के लिए इराक की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

मंगलवार को स्थानीय मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक आवासीय बिल्डिंग को निशाना बनाकर इजरायल ने हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर घायल हो गए।इजराइली सेना ने हमलों की जवाबदारी लेते हुए कहा कि इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी मारा गया। इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी कथित तौर पर हिज़्बुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट संचालन के प्रभारी था। कुबैसी की मौत पर हिज़्बुल्लाह की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को इराकी प्रेसिडेंट ऑफिस की ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि इस घटनाक्रम से तनाव और संघर्ष में बढ़ोतरी के साथ ही अस्थिरता और असुरक्षा में भी वृद्धि हो सकती है। तनातनी से इलाकों में आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। इराकी प्रेसिडेंट ने इंटरनेशनल समुदाय से युद्ध के फैलने को रोकने के लिए दृढ़ रुख अपनाने का आह्वान करते हुए कहा यदि हम इस तरह हमले के प्रकोप को रोकने में असफल रहते हैं, तो इसके नतीजे बहुत भयावह होंगे।

Created On :   25 Sept 2024 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story