Iran New Suicide Drone: इरान ने दुनिया के सामने पेश किया अपना नया हथियार 'रजवान', IRGC के शोकेस के दौरान किया पेश, जाने क्या है खासियत
- इरान ने दुनिया के सामने पेश किया अपना नया हथियार 'रजवान'
- IRGC के शोकेस के दौरान किया पेश
- 20 मिनट में तय कर सकता है 20 किमी की दूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के कई जगहों पर बीते कुछ सालों में युद्ध के माहौल देखे जा रहे हैं। ऐसे में जंग के हालातों को देखते हुए कई देश अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी बीच ईरान ने अपने नए सुसाइड ड्रोन को दुनिया के सामने पेश किया है। इस आत्मघाती ड्रोन की पेशकश इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की एक शोकेस के दौरन पेश किया गया। ईरान के इस नए ड्रोन को लेकर सभी जगह एक चर्चा काफी हो रही है कि ये इजरायल की यूविजन हीरो की कॉपी है। इस बात की जानकारी इजरायल की एक मीडिया चैनल ने दी है। उन्होंने ईरानी मीडिया का हवाला देते हुए ये दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस नए सुसाइड ड्रोन का नाम रजवान है। इस आत्मघाती ड्रोन की रेंज की बात करें तो, ये 20 मिनट तक हवा में रहकर 20 किमी तक की उड़ान भर सकता है। साथ ही इसमें लगे कैमरे की मदद से ड्रोन ऑपरेटर काफी सटीकता से निशाने पर हमला कर सकता है। इस ड्रोन की जानकारी देते हुए ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के ग्राउंड फोर्स कमांडर मोहम्मद पाकपोर ने कहा, "हमारे ड्रोन ने सफल ऑपरेशन पूरे किए हैं और सिमुलेशन में हमारे ठिकानों के लिए विभिन्न खतरों को बेअसर कर दिया है।"
जानकारी के मुताबिक ईरान ने इस नए ड्रोन को रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सेना पहली खेप के तौर पर ऐसे कुल 1000 ड्रोन बनाने वाली है। आर्मी ग्राउंड फोर्स कमांडर किओमार्स हैदरी ने कहा कि ये ड्रोन उनकी स्पीड, सटीकता और इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी को बढ़ाने में कारगर साबित होगा।
Created On :   12 Jan 2025 2:29 AM IST