Hamas-Israel war: हमास के साथ सीजफायर समझौते पर लगी इजरायली सिक्योरिटी कैबिनेट की मुहर, खत्म होगा युद्ध, इस दिन रिहा हो सकते हैं बंधक

हमास के साथ सीजफायर समझौते पर लगी इजरायली सिक्योरिटी कैबिनेट की मुहर, खत्म होगा युद्ध, इस दिन रिहा हो सकते हैं बंधक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को विराम देने के लिए हुए समझौते पर सिक्योरिटी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि युद्ध रोकने के लिए किए गए समझौते सही हैं। इजरायली मीडिया इस समझौते को असल में बंधकों की रिहाई के लिए की गई डील बता रही है। हालांकि अभी इस पर कैबिनेट की मुहर लगना बाकी है।

वित्तमंत्री ने विरोध में किया मतदान

नेतन्याहू कैबिनेट में वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटामार बेन ग्विर ने सिक्योरिटी कैबिनेट में इस डील के खिलाफ वोट डाला। इस मीटिंग से पहले पीएम नेतन्याहू ने उस टीम के साथ बैठक की थी, जो दोहा से एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करके लौटी थी। एग्रीमेंट पर अब पूर्ण कैबिनेट की वोटिंग होगी और इसके बाद पता चलेगा कि इसे पास किया जाएगा या नहीं।

इस दिन से प्रभावी होगी सीजफायर डील

पूर्ण कैबिनेट की बैठक का समय शुक्रवार साढ़े तीन बजे निर्धारित की गई थी, लेकिन कई मंत्रियों समेत हारेदी की राय थी कि एग्रीमेंट पर शनिवार तक वोटिंग हो। युद्ध रोकने के लिए किया गया यह समझौता रविवार को 12.15 से प्रभावी होगा। पहले दिन तीन महिला बंधकों की रिहाई दोपहर 4 बजे तक होने की उम्मीद है। इससे पहले इजरायल को शनिवार शाम तक हमास से पहले रिहा होने वालों की पहचान प्राप्त हो जाएगी।

इतने दिन तक चलेगा रिहाई का सिलसिला

मिली जानकारी के मुताबिक हमास के पास अभी 33 बंदी हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने जीवित हैं। समझौते के मुताबिक हमास को उन सभी बंदियों को रिहा करना होगा। साथ उनके शव भी वापस करने हैं जो मारे गए हैं। इन बंदियों की रिहाई और इजरायली जेल से फिलिस्तीनियों की आजादी में 42 दिनों का समय लगेगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली जेल से रिहा होने वाले फिलिस्तीनियों की डिटेल इजरायल एक दिन पहले ही जारी कर देगा। इसी तरह हमास की ओर से इजरायली बंधकों की लिस्ट जारी की जाएगी।

Created On :   17 Jan 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story