इजराइल-हमास युद्ध: गाजा में शुरु हुआ युद्धविराम का सिलसिला, इजराइली बंधकों की जारी हुई लिस्ट
- इजराइल और हमास में हुआ युद्धविराम का समझौता
- गाजा में युद्धविराम की प्रक्रिया शुरू
- इजराइली बंधकों की जारी हुई लिस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास की जंग पर आखिरकार युद्धविराम लगा गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सो एक्स पर पोस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि गाजा में युद्धविराम लगाया जा चुका है। पोस्ट में बताया गया कि हमास द्वारा बंधकों की लिस्ट देने की वजह से युद्धविराम तीन घंटे देर से लागू हुआ है। इस बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक्स पर पोस्ट ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इजराइल के बंधकों की लिस्ट आ चुकी है। इसके बाद सिक्योरिटी जांच शुरू की जाएगी।
गाजा में लागू हुआ युद्धविराम
बता दें, इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका था। इसके बाद अब इस संघर्ष को रोकने के लिए इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम का समझौते हुआ है। युद्धविराम को चरणबद्ध लागू किया जाएगा। इस समझौते के तहत शुरुआत के 42 सप्ताह में बंधकों को रिहा किया जाएगा। हालांकि, बाकी के बचे 33 इजराइली कैदियों अब भी हमास की कैद में हैं। इन कैदियों में से हमास ने रविवार को तीन बंधकों की रिहाई की है। इन इजराइली नागरिकों की लिस्ट हमास ने इजराइल को सौंपी थी।
युद्धविराम के समझौते के तहत, रविवार सुबह 8.30 बजे से पहला चरण लागू होना था। इजराइली मीडिया के अनुसार, हमास की ओर से बंधकों की लिस्ट सौंपने में देरी हुई थी। इसके बाद युद्धविराम 11.15 बजे लागू किया जाएगा। युद्धविराम के पहले दिन तीन महिला बंधकों को रिहा किया जाएगा। बता दें, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गाजा में आखिरी चरण की बमबारी की थी। इसके बाद इजराइल ने दावा किया था कि हमास के ठिकानों नेस्तनाबूत कर दिया गया है।
7 अक्टूबर 2023 से शुरु हुई थी जंग
इजराइली कैदियों की लिस्ट में बंधक रोमी गोनेन हमास की कैद से रिहा हुई है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रोमी के भाई ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी बहन रोमी गोनेन का नाम हमास के बंधकों की लिस्ट में हैं। वह आज हमास के कैद से आजाद होने वाली है। 7 अक्टूबर 2023 इजराइल में नोवा फेस्टिवल के दौरान हमास के लड़ाकों ने रोमी गोनेन समेत अन्य इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था। उस दौरान हमास ने रोमी के तीन दोस्तों को मार दिया था।
Created On :   19 Jan 2025 6:12 PM IST