कनाडा की वित्त मंत्री का इस्तीफा: कनाडा की वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो सरकार को लगा बड़ा झटका
- कनाडा की वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा
- फ्रीलैंड ने लिखा ट्रूडो को पत्र
- ये है दोनो में मनमुटाव की वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा की वित्त मंत्री और डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से अचानक से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा है कि, वह अब कनाडा के लिए एक ऊंचे स्तर पर ले जाने में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक साथ नहीं हैं।
आर्थिक गिरावट पेश करने के पहले इस्तीफा
फ्रीलैंड संसद में आर्थिक गिरावट के आंकड़े पेश करने वाली थी, इसके पहले उन्होंने कहा था कि, "बीते कुछ हफ्तों से आप और मैं कनाडा को आगे ले जाने में असमंजस में हैं।" क्रिस्टिया को कैबिनेट में ट्रूडो की सबसे करीबी माने जाने वाले लोगों में गिना जाता है। बता दें, क्रिस्टिया वित्त मंत्री के अलावा डिप्टी पीएम के पद पर भी काम की हैं।
किस बात पर लिया इतना बड़ा फैसला?
कनाडा की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीलैंड और ट्रूडो के बीच अस्थायी टैक्स ब्रेक के अलावा और भी व्यय उपायों के सरकारी प्रस्ताव को लेकर खिट-पिट जैसी स्थिति देखने को मिल रही थी। फ्रीलैंड ने ट्रूडो को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "शुक्रवार को आपने मुझसे कहा था कि आप नहीं चाहते कि मैं वित्त मंत्री के तौर पर काम करूं और आपने मुझे कैबिनेट में एक दूसरे पद की पेशकश की।"
इस्तीफा देना ही उचित- फ्रीलैंड
उन्होंने आगे कहा कि, सोचने के बाद मैं इस नतीजे पर आई हूं कि, मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही उचित इकलौता ईमानदार और अच्छा रास्ता है।
कौन संभालेगा फ्रीलैंड की जिम्मेदारियां?
फ्रीलैंड की जगह पर बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी देश के अगले वित्त मंत्री संभावित तौर पर बन सकते हैं। इससे पहले भी वो ट्रूडो के आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम करते थे। बता दें, कार्नी संसद के सदस्य नहीं हैं। परंपरा के मुताबिक, उन्हें हाउस ऑफ कॉमंस के इलेक्टेड सदन में एक सीट के लिए भी चुनाव लड़ना होगा। तभी उनको सदन में जगह मिलेगी।
Created On :   16 Dec 2024 9:22 PM IST