अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: ट्रंप पर हो सकता है दोबारा हमला? अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के संकेत ने मचाई खलबली!

ट्रंप पर हो सकता है दोबारा हमला? अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के संकेत ने मचाई खलबली!
  • अमेरिका में इसी साल होने वाले हैं आम चुनाव
  • रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप पर हाल ही में हुआ था हमला
  • अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप को बाहर जाने से किया सतर्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कुछ दिनों पहले जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद ट्रंप की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस बीच अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को को बड़ी सार्वजनिक बैठकों और किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने से परहेज करने को कहा है। जिसके बाद अमेरिकी की राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया। अब सवाल हो रहा है कि क्या ट्रंप पर दोबारा हमला होने वाला है?

ट्रंप को बाहर जाने की सलाह नहीं

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप को किसी भी बड़ी सार्वजनिक सभा में शामिल न होने की सलाह दी है। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि यह सलाह सुरक्षा कारणों से दी गई है। हालांकि, ट्रंप की सुरक्षा कंपनी ने कहा कि बंद कमरों में वह मीटिंग कर सकते हैं।

13 जुलाई को ट्रंप पर हुआ था हमला

बता दें कि, 17 जुलाई को सीक्रेट सर्विस के प्रमुख किम्बर्ली सिएटल ने अपने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हमले के लिए उनका कार्यलय जिम्मेदार है। अगर वह ठीक तरीके से सुरक्षा देते तो ट्रंप पर हमला नहीं होता। किम्बर्ली ने यह भी स्वीकार किया कि उस दिन पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में ढिलाई बरती गई थी। जिसके चलते भी ट्रंप पर हमला हुआ।

अमेरिकी की रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप राष्ट्रपति उम्मीदवार है। उनके ही नेतृत्व में पार्टी एक बार फिर अमेरिका का आम चुनाव लड़ रही है। ऐसे में वह लगाातर अमेरिका के अलग-अलग शहरों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। साथ ही, देश के अलग-अलग जगहों पर मीटिंग भी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह 13 जुलाई को बेथेल पार्क फेयर ग्राउंड्स मीटिंग में शामिल हुए थे। जहां उन पर हमला हुआ था। आरोपी थॉमस क्रुक ने ट्रंप पर गोली चलाई थी। हालांकि, इस दौरान गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। गोली में 5 इंच का भी अंतर होता तो गोली सीधे ट्रंप के सिर में लगती।

जांच जुटी है अमेरिकी की खुफिया एजेंसी

हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि 20 वर्षीय युवक ने ट्रंप पर गोली क्यों चलाई? साथ ही, अमेरिकी खुफिया एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी को कोई सहयोग कर रहा था? हालांकि, अभी तक इस मामले में स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। शुरुआती जांच के बाद एफबीआई ने कहा कि ट्रंप पर हमले के पीछे थॉमस अकेले था।

Created On :   24 July 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story