अमेरिका: कनाडा और चीन पर भड़के ट्रंप , उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का किया ऐलान
- अवैध अप्रवासन को कनाडा और मैक्सिको एक दिन में रोक सकते हैं
- चीन से अमेरिका में ड्रग्स, खासकर फेंटानिल बड़े पैमाने पर आ रही है।-ट्रंप
- अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स को लेकर दोनों देशों पर बरसे ट्रंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाना का ऐलान किया है। ट्रंप ने ऐसा अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की लगातार बढ़ती संख्या और उनकी आमद को लेकर किया है। यहीं नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से आ रही ड्रग्स के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और चीन पर एक्सट्रा 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने को कहा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वे सबसे पहला काम कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने आगे लिखा कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आ गए हैं और अवैध अप्रवासी अपने साथ ड्रग्स और क्राइम लेकर आ रहे हैं। इन अवैध अप्रवासियों को कनाडा और मैक्सिको चाहें तो रोक सकते हैं ,वो ऐसा कर सकते है। उनके पास ऐसा करने की हिम्मत भी है। इसके चलते कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा और जब तक कनाडा और मैक्सिको, अमेरिका में उनकी सीमा से आ रहे अवैध अप्रवासियों को नहीं रोकते, तब तक उन्हें भारी-भरकम टैरिफ देना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ड्रैगन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से अमेरिका में ड्रग्स, खासकर फेंटानिल बड़ी तादाद में आ रही है। पहले भी हम चीन को इसे रोकने के लिए कह चुके है। लेकिन अब कार्रवाई होगी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाई जाएगी।
Created On :   26 Nov 2024 9:55 AM IST