ट्रंप के करीबी: भारतीय मूल के कश्यप पटेल अमेरिका में सीआईए चीफ बनने की दौड़ में सबसे आगे

भारतीय मूल के कश्यप पटेल अमेरिका में सीआईए चीफ बनने की दौड़ में सबसे आगे
  • चार साल बाद ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस में प्रवेश करने को तैयार
  • ट्रंप ने चुनाव में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया
  • सीआईए प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए पटेल का नाम आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। चार साल बाद ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस में प्रवेश करने को तैयार हैं। ट्रंप ने चुनाव में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप आगामी समय में अपने नए मंत्रिमंडल और प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

खबरों के मुताबिक ट्रंप कश्यप पटेल को अमेरिका में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए प्रमुख की जिम्मेदारी दे सकते हैं। सीआईए प्रमुख पद पर नियुक्त होने के लिए पटेल को शीर्ष दावेदार बताया जा रहा हैं। कई ट्रंप समर्थकों ने सीआईए प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए पटेल का नाम प्रमुखता से आगे रखा है।

ट्रंप के करीबी पटेल

1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती भारतीय माता-पिता के घर में जन्में कश्यप पटेल पूर्वी अफ्रीका से कनाडा के रास्ते संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे। पटेल के पिता एक विमानन फर्म में वित्तीय अधिकारी थे।

पटेल ने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के विधि संकाय से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पटेल ने पब्लिक डिफेंडर बनकर स्थानीय और संघीय अदालतों में करीब नौ साल बिताए।

ट्रंप के पिछले कार्यकाल में पटेल ने कार्यवाहक रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में पटेल ने ट्रंप के आतंकवाद विरोधी सलाहकार के तौर पर काम कर चुके है। पटेल को ट्रंप का वफादार माना जाता है।

Created On :   7 Nov 2024 9:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story