मालदीव: भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा हुई

भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा हुई
  • मुइज्जू की सरकार आने के बाद से खराब हो गए थे दोनों देशों के संबंध
  • निवेश बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई
  • मुइज्जू सरकार बनने के बाद दोनों देशों में आई दरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने मुलाकात की। दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही निवेश बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। आपको बता दें बाला सुब्रमण्यम 1998 बैच के आईएफएस अफसर हैं। उन्होंने मालदीव में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर मनु महावर का स्थान लिया है। महावर का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में बीत गया था।

मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद मुइज्जू को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए। साथ ही प्राकृतिक साझेदार होने के नाते भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर बातचीत हुई। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त के परिचय पत्र को राष्ट्रपति ने स्वीकार करते हुए उनका स्वागत किया। मीटिंग के दौरान भारतीय उच्चायुक्त ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से राष्ट्रपति मुइज्जू को शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें नवंबर 2023 में मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की सरकार आने के बाद से भारत और मालदीव के संबंधों में खटास आ गई थी। जिसका असर मालदीव की अर्थव्यवस्था पर पड़ा। और मालदीव पर्यटन को भारी नुकसान हुआ। मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की थी।

Created On :   6 Jan 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story