बांग्लादेश में फिर मचा बवाल: कई शहरों में शुरू हुई हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान के घर पर किया हमला

कई शहरों में शुरू हुई हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान के घर पर किया हमला
  • बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा
  • गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने वाली थी आवामी लीग
  • शेख हसीना के पिता और चाचा के आवास पर हुआ हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। अवामी लीग के 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से कुछ घंटे पहले राजधानी ठाका समेत बांग्लादेश के अन्य कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारी बुलडोजर लेकर शेख मुजीबर्रहमान के आवास पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी। पार्टी ने पूर्व पीएम हसीना पर लगे कथित मामले दर्ज करने और देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में मार्च निकालने का आह्वान किया था।

बुधवार (5 फरवरी) को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के 6 महीने पूरे हो गए हैं। रात 9 बजे शेख हसीना अपने समर्थकों के लिए ऑनलाइन भाषण देने वाली थीं। लेकिन इससे पहले ही '24 रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट-जनता' नाम के छात्र संगठन ने इसके विरोध में ‘बुलडोजर मार्च’ निकालने का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर इसका प्रचार किया गया। इसमें शेख हसीना के पिता का घर ढहाने की बात कही गई। लेकिन, प्रदर्शनकारी तय समय से एक घंटे पहले यानी 8 बजे ही शेख मुजीबुर्ररहमान के आवास पर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

चाचा के आवास पर भी किया हमला

प्रदर्शनकारियों ने खुलना में स्थित उनके चाचा के आवास पर भी हमला किया। उन्होंने बुलडोजर से चचेरे भाई शेख सोहेल और शेख जेवेल के घरों को ध्वस्त कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ के ऐलान के बाद हुई। जिस समय घरों पर हमला हुआ, वहां पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने हिंसक भीड़ को समझाया भी, लेकिन उनकी सारे प्रयास असफल रहे।

इसके अलावा कुछ उपद्रवी संग्रहालय में भी घुस गए। वहां उन्होंने बालकनी पर चढ़कर जमकर तोड़फोड़ की। हिंसा की इन घटनाओं के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Created On :   6 Feb 2025 2:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story