अमेरिकी दौरा: अवैध प्रवासियों पर बोले पीएम मोदी, ट्रंप के सामने कहा मानव तस्करी के खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए

अवैध प्रवासियों पर बोले पीएम मोदी,  ट्रंप के सामने कहा मानव तस्करी के खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए
  • आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका एकजुट
  • 104 भारतीयों के निर्वासन पर मचा था बवाल
  • ऊर्जा और व्यापार में बड़ा समझौता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से निर्वासित किए जा रहे भारतीयों को लेकर कहा कि भारत अवैध प्रवासियों को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम मोदी ने ये सब अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि मानव तस्करी को खत्म करने के लिए भारत-अमेरिका दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान जारी किया। आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं

मोदी ने आगे कहा गरीब और साधारण परिवारों के युवा लोगों को गलत और गुमराह करके विदेश भेजा जाता है। उन्हें बड़े सपने और झूठे वादों के जरिए फंसाया जाता है। मानव तस्करी पर पीएम मोदी ने कार्रवाई करने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा ऐसे कई लोगों को यह तक नहीं पता होता कि उन्हें कहां और क्यों ले जाया जा रहा है।

पीएम मोदी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुछ दिन पहले ही 104 भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमान से भारत भेजा गया था। उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़िया जंजीर थी। जिस पर खूब बवाल मचा था।

Created On :   14 Feb 2025 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story