गडकरी ने बताया पूरा किस्सा: मैं अपने संगठन के लिए वफादार हूं! PM बनने के लिए मिले सपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

मैं अपने संगठन के लिए वफादार हूं! PM बनने के लिए मिले सपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
  • केंद्र मंत्री ने बताया सभी को मोदी के पीछे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पत्रकारों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ा खुलासा किया है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि उनसे एक नेता ने उनके प्रधानमंत्री रेस में खड़े होने पर समर्थन देने की बात कही थी। हालांकि केंद्र मंत्री इस चीज के लिए राजी नहीं हुए और उन्होंने नेट से समर्थन लेने से भी इंकार कर दिया। गडकरी का कहना है कि वह अपने संगठन और मूल्यों के प्रति वफादार हैं।

यह भी पढ़े -ईस्टर्न रेलवे को सात नए वंदे भारत का तोहफा, टाटानगर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी 'टाटा-पटना वंदे भारत' को दिखाएंगे हरी झंडी

नेता का नाम बताने से किया इनकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह एक नेता उनके पास पीएम पद की दौड़ के लिए उन्हें समर्थन देने की बात कर रहे थे। बता दें, गडकरी ने उस नेता का नाम बताने से मना करते हुए कहा-मुझे एक घटना याद है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़े -देश की जनता को भ्रमित कर कांग्रेस बटोर रही वोट, पार्टी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त दुष्यंत गौतम

मैं आपका समर्थन क्यों लूं?

गडकरी ने नेता का समर्थन लेने से इनकार कर अपनी पार्टी के प्रति वफादारी साबित की। उन्होंने कहा- किसी ने मुझे कहा कि अगर आप पीएम बनते हैं तो हम आपका समर्थन करेंगे, मैंने कहा आप क्यों मेरा समर्थन करेंगे और मैं आपसे क्यों समर्थन लूंगा? पीएम बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नही है। मैं अपने मूल्यों और अपने संगठन के प्रति वफादार हूं। मैं किसी पद के लिए समझौता नहीं करता। यह मूल्य भारतीय लोकशाही का आधार है।

मैं नहीं हूं PM बनने की दौड़ में- केंद्रीय मंत्री

जानकारी के मुताबिक, साल 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम पद के लिए नितिन गडकरी का नाम संभावित कैंडिडेट के रुप में काफी चर्चा में था। आपको बता दें कि, साल 2019 में गडकरी ने पीएम बनने की रेस में शामिल ना होने की बता की थी। उन्होंने कहा था- भारत पीएम का पद नरेंद्र मोदी के सक्षम हाथों में है। हम सभी उनके (पीएम मोदी) पीछे हैं। मैं उनके विजन को पूरा करने में एक और कार्यकर्ता हूं। मेरे पीएम बनने का सवाल ही कहां उठता है? मैं पीएम बनने की दौड़ में नहीं हूं। मैं यह सपना नहीं देखता हूं।

Created On :   15 Sept 2024 3:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story