भारतीय टीम खिताब बचाने को तैयार

Junior Hockey World Cup: Indian team ready to defend the title
भारतीय टीम खिताब बचाने को तैयार
जूनियर हॉकी विश्व कप भारतीय टीम खिताब बचाने को तैयार
हाईलाइट
  • भुवनेश्वर में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी खिताब बचाने के लिए तैयार हैं

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। 24 नवंबर से ओडिशा में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप का आगाज होने वाला है। इसे लेकर मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद का कहना है कि भुवनेश्वर में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी खिताब बचाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, बेंगलुरु में सीनियर हॉकी टीम के साथ कैंपस साझा करना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा।

2016 में भारतीय टीम ने कोच हरेंद्र सिंह के कोचिंग में बेल्जियम को हराकर जूनियर विश्व कप जीता था और यहां के कई खिलाड़ियों ने बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिससे टीम को इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक मिला।

जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने वाले प्रसाद ने कहा कि उनकी तैयारी के दौरान दबाव में कैसे खेला जाए इस पर सीनियर्स खिलाड़ी से उन्हें मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा, मैदान पर हमारा अभ्यास अच्छा चल रहा है और हम अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   1 Nov 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story