हॉकी: रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट अवॉर्ड के लिए नामांकित
- भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर-2019 अवॉर्ड के लिए नामांकित किया
- रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर-2019 अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया है। इस अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ियों का नाम 25 खेलों से आया है और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने रानी के नाम को इस अवार्ड के लिए भेजा है।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने रानी को बधाई देते हुए कहा है, रानी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है, इस बात को सुनकर एचआई में खुशी की लहर है। वह देश में कई लोगों की प्ररेणा स्त्रोत हैं और उन्होंने खेल में अपना अलग मुकाम बनाया है। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा, हम सभी हॉकी प्रशंसकों से अपील करते हैं कि वो रानी के लिए वोट करें और उन्हें अपना समर्थन दें।
Created On :   10 Jan 2020 2:36 PM IST