हॉकी: इंडियन विमेंस टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जीत के साथ किया दौरे का अंत

Indian women hockey finish New Zealand hockey tour on high, beat hosts 3-0
हॉकी: इंडियन विमेंस टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जीत के साथ किया दौरे का अंत
हॉकी: इंडियन विमेंस टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जीत के साथ किया दौरे का अंत
हाईलाइट
  • इंडियन विमेंस हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के अपने पांचवें और अंतिम मैच में बुधवार को मेजबान को 3-0 से हराया
  • भारत की इस जीत में नवनीत कौर ने अहम भूमिका निभाई
  • उन्होंने मैच में 2 गोल दागे

डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। इंडियन विमेंस हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के अपने पांचवें और अंतिम मैच में बुधवार को मेजबान को 3-0 से हराया। भारत की इस जीत में नवनीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 2 गोल दागे। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय विमेंस हॉकी टीम की यह तीसरी जीत है। इंडियन विमेंस टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्कॉड को 4-0 से हराया था। इसके बाद हालांकि उसे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से और तीसरे मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि चौथे मैच में उसने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से मात दी थी।

इंडियन विमेंस टीम ने दौरे के अपने आखिरी मैच में पहला गोल तीसरे क्वार्टर में किया। नवनीत ने 45वें मिनट में गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 54वें मिनट में शर्मिला ने भी गोल कर टीम को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल के चार मिनट बाद ही नवनीत ने एक बार फिर से मैच में अपना दूसरा गोल करके भारत को 3-0 से मैच में जीत दिला दी।

Created On :   5 Feb 2020 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story