भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबले से पहले काफी प्रेरित थी

Indian hockey team was very motivated before bronze medal match: Simranjit
भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबले से पहले काफी प्रेरित थी
सिमरनजीत भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबले से पहले काफी प्रेरित थी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि जर्मनी के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक मुकाबले से पहले टीम काफी प्रेरित थी। सिमरनजीत ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और महत्वपूर्ण पल में दो गोल किए थे। हालांकि, वह सेमीफाइनल में शामिल नहीं थे लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में खेले।

सिमरनजीत ने कहा, मैच से पहले हम इस बात से अवगत थे कि यह हमारा देश के लिए पदक जीतने का आखिरी मौका है। सीनियर खिलाड़ियों ने कहा कि पिछले दो साल के संघर्ष का फल पाने के लिए हमारे पास आखिरी मौका है। इस स्पीच ने हमें बूस्ट दिया। मैच से पहले हमारा मनोबल बढ़ा।

सीनियर टीम में अपने बड़े ब्रेक के बारे में बात करते हुए, सिमरनजीत ने सीनियर्स को उनका मार्गदर्शन करने और उपयोगी टिप्स साझा करने का श्रेय दिया, जिनका वह आज भी पालन करते हैं।

सिमरनजीत ने कहा, सरदार सिंह उसी पॉजिशन में खेलते थे जिसमें में खेलता हूं। वह ऐसे हैं जिन्हें मैं हमेशा देखता था और उनकी सलाह सुनता था। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि मैं हर मौके का फायदा लूं और कोशिश करूं कि यह बर्बाद नहीं हो।

आईएएनएस

Created On :   15 Oct 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story