भारत ने जापान को 6-0 से दी शिकस्त, हरमन ने लगातार दूसरे मैच में दागे दो गोल
- भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है
- भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है
डिजिटल डेस्क, ढाका। भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में जापान को 6-0 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भी हरमनजीत की हॉकी का जादू जमकर चला और उन्होंने दो गोल दागे। इस जीत के साथ भारत के 4 मैचों में 10 अंक हो गए है और वह टेबल में शीर्ष पर है। 21 दिसंबर को सेमीफाइनल में टीम का सामना क्वालिफायर-4 की टीम से होगा।
आपको बता दे भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। एकमात्र मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा था।
हरमन आए, हरमन छाए
भारतीय हॉकी टीम के उप-कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर टीम का खाता खोला, उन्होंने पहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, जापान ने इसके बाद तेजी से काउंटर अटैक किया, पर वह भारतीय टीम का डिफेन्स भेदने में नाकामयाब रही। टीम के लिए दूसरा दिलप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में किया।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में तो भारत ने कमाल का अटैकिंग खेल दिखाया और चार और गोआल दागकर, जापान को मैच से बहार कर दिया। जरमनप्रीत सिंह ने मैच के 34वें मिनट में बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए फील्ड गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई, इसके बाद मैच के 46वें मिनट में सुमित ने, 53वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने और 54वें मिनट में शमशेर सिंह ने गोल दागकर, जापान को 6-0 के बड़े अंतर से हराया।
Created On :   19 Dec 2021 7:04 PM IST