हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहुंचीं 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

4 semifinalist teams reached Hockey India Junior Mens Academy National Championship
हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहुंचीं 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें
मुकाबला हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहुंचीं 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम रविवार को मिल गई। अब सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी का मुकाबला पंजाब हॉकी क्लब अकादमी से होगा। वहीं राजा करण हॉकी अकादमी का सामना नामधारी इलेवन की टीम करेगी।

पहले क्वार्टर फाइनल में, पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने साई-अकादमी (कोलकाता) के खिलाफ शूट-आउट में रोमांचक 4-3 से जीत दर्ज की, जो नियमन समय में 2-2 से ड्रॉ के खेला गया। इस मैच में गुरशरणप्रीत सिंह और सवराज सिंह के गोलों के साथ 2-0 की बढ़त थी, लेकिन साई-अकादमी (कोलकाता) के मनीष यादव और सुरेश ने दो गोल दागकर पंजाब हॉकी क्लब अकादमी के दो गोलों के बराबर कर दिया। इसके बाद शूट-आउट में पंजाब के गोलकीपर अमृतपाल सिंह द्वारा बचाए गए गोल के कारण टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकी।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में, लवप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से राजा करण हॉकी अकादमी ने सैल्यूट हॉकी अकादमी के खिलाफ 7-1 की जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आईएएनएस

Created On :   24 Oct 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story