अगला CM कौन?: किसके हाथ में आएगी हरियाणा की कमान? भूपिंदर सिंह हुड्डा-कुमारी शैलजा सहित कई दिग्गजों ने ठोकी दावेदारी

किसके हाथ में आएगी हरियाणा की कमान? भूपिंदर सिंह हुड्डा-कुमारी शैलजा सहित कई दिग्गजों ने ठोकी दावेदारी
  • कांग्रेस की हरियाणा में वापसी- एग्जिट पोल
  • एक दशक बाद बीजेपी का सूपड़ा हो सकता है साफ
  • यह हो सकते हैं हरियाणा के अगले सीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने के साथ-साथ एग्जिट पोल भी आ चुके हैं। जहां कांग्रेस को सबसे ज्याद सीटों के साथ राज्य की कमान मिल सकती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो सकता है। आपको बता दें कि, ज्यादातर न्यूज चैनल के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस एक दशक बाद वापसी कर सकती है। भास्कर रिपोर्टर्स पोल को देखें तो कांग्रेस को 44-45 सीटें मिल रही हैं। ऐसे में काफी ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? पार्टी के कई दिग्गज नेता सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। तो चलिए जानते हैं किन नेताओं का नाम सामने आ रहा है।

भूपिंदर सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा सीएम बनने की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। हुड्डा ने साल 2005 से लेकर 2014 तक राज्य की कमान संभाली थी। मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा था- मैं अभी रिटायर नहीं हुआ हूं। हरियाणा में कांग्रेस की ही सरकार आएगी। हालांकि, यह पार्टी आलाकमान के हाथों में है कि वह किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे।

कुमारी शैलजा

सिरसा से कांग्रेस सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा के नाम पर भी खूब चर्चा हो रही है। वह इस लिस्ट में भूपिंदर सिंह हुड्डा के बाद आ रही हैं। माना जाता है कि शैलजा गांधी परिवार की बेहद खास और करीबी हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जब पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था तब भी वह काफी चर्चा में रही थीं। शैलजा की अपनी पार्टी कांग्रेस की कितनी वफादार हैं यह इस बात से साफ होता है कि उन्होंने बिना सोचे बीजेपी का यह ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून दौड़ता है। वह अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने के बारे में कभी सोच भी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे उनके पिता कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वह भी ठिक उसी प्रकार जाएंगी।

मालूम हो कि, कुमारी शैलजा ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा था- कांग्रेस मेरे अनुभव और पार्टी के प्रति मेरी निर्विवाद निष्ठा को खारिज नहीं कर सकती हैं। मैं कांग्रेस की वफादार सिपाही हूं और हमेशा रहूंगी। हर कोई जानता है कि कांग्रेस में सीएम को लेकर फैसला पार्टी आलाकमान करती है।

दीपेंद्र हुड्डा

राजनीतिक गलियारों में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम भी बातचीत का विषय बना हुआ है। कयास है कि अगर भूपिंदर सिंह हुड्डा को सीएम पद की रेस से बाहर होते हैं तो ऐसे में अपने बेटे का नाम सामने कर सकते हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की दावेदारी भी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कैथल के एक पोलिंग बूथ पर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी। सुरजेवाला ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा- मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने में कुछ गलत नहीं है। हम सीएम चेहरे के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिए गए फैसले को एक्सेप्ट करेंगे।

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल

हरियाणा में विधानसभा सीटों के नतीजों पर दैनिक भास्कर ने एग्जिट पोल में आंकड़े जारी किए हैं। इन नतीजों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की जीत होती नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल में भाजपा को 15 से 29 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि, कांग्रेस को 44 से 54 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है। जेजेपी की बात करें तो पार्टी के पाले में 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा आईएनएलडी को 1 से 5 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और अन्य को 4 से 9 सीटें मिलने वाली है।

Created On :   6 Oct 2024 3:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story