आगामी फोल्डेबल फोन: Xiaomi Mix Fold 4 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

Xiaomi Mix Fold 4 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
  • इसमें Leica के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
  • Xiaomi Mix Fold 4 का अनावरण 19 जुलाई को होगा
  • फोल्डेबल फोन ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यहां हम बात कर रहे हैं मिक्स फोल्ड 4 (Mix Fold 4) की, जिसकी लॉन्चिंग को लेकर कंननी ने घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, इस सप्ताह के अंत में हैंडसेट को चीन में पेश किया जाएगा। हाल ही में इस फोन से जुड़ी प्रमुख स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर की जानकारी सामने आई है।

कंपनी ने Weibo पर नए पोस्ट के माध्यम से Xiaomi Mix Fold 4 की डिजाइन का खुलासा किया है। जिसमें IPX8-रेटेड वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा इसमें Leica के साथ मिलकर बनाया गया क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। आइए जानते हैं हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी...

Xiaomi Mix Fold 4 की लॉन्च डेट

Weibo के माध्यम से, Xiaomi ने घोषणा की कि Xiaomi Mix Fold 4 का अनावरण 19 जुलाई को चीन में स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) किया जाएगा।

इन फीचर्स की हुई पुष्टि

कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर बताते हैं कि आगामी बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट को ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा। यह 9.47mm पतले प्रोफाइल और 226 ग्राम वजन के साथ टीज किया गया है। इसमें Leica Summilux क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 5X पेरिस्कोप यूनिट के साथ दो टेलीफोटो डुअल मैक्रो कैमरे शामिल हैं।

यह 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें IPX8-रेटेड वाटरप्रूफ बिल्ड है। Xiaomi Mix Fold 4 में T800H कार्बन फाइबर हिंज के साथ कार्बन बॉडी और 5,500MPa तक की कठोरता होने की पुष्टि की गई है। फोल्डेबल टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन

माना जा रहा है कि, Xiaomi Mix Fold 4 के क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। आपको बता दें कि, बीते दिनों शाओमी के संस्थापक और सीईओ लेई जून ने खुलासा किया कि मिक्स फोल्ड 4 और मिक्स फ्लिप को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।

Created On :   16 July 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story