- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 15 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है...
न्यू स्मार्टफोन: Xiaomi 15 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा और 6,100mAh की बैटरी
- 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर दिया गया है
- 32- मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
- Xiaomi 15 Pro में 6,100mAh की बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में नई फ्लैगशिप डिवाइस 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इनमें शाओमी 15 प्रो (Xiaomi 15 Pro) खास है, जिसमें 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 6,100mAh की बैटरी है। साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्राइट सिल्वर एडिशन, रॉक ऐश, स्प्रूस ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Xiaomi 15 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपए) है, जो कि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,000 रुपए) है। जबकि, 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपए) है।
Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440 x 3200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही यह HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का लाइट हंटर 900 मुख्य कैमरा, दूसरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो कि 5x जूम के साथ आता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह फोन Android 15 पर आधारित कंपनी के नए HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,100mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।
Created On :   30 Oct 2024 2:51 PM IST