- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini...
न्यू स्मार्टफोन सीरीज: Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini जबदरस्त फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, दमदार कैमरा और एआई का सपोर्ट भी मिलेगा
- एक्स 200 प्रो में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है
- X200 प्रो मिनी में ज्यादा कॉम्पैक्ट 6.31-इंच का फ्लैट डिस्प्ले है
- दोनों ही प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने चीन में अपनी नई सीरीज एक्स 200 (X200) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल तीन मॉडल को बाजार में उतारा है। इनमें एक्स 200 (X 200), एक्स 200 प्रो (X 200 Pro) और एक्स 200 प्रो मिनी (X 200 Pro Mini) शामिल हैं। तीनों ही स्मार्टफोन Vivo के नए Origin OS 5 पर काम करते हैं, जिसे हाल ही में पेश किया गया था।
फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini की, दोनों ही हैंडसेट पावरफुल हैं और यह AI फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें से प्रो मिनी एक बिल्कुल नया मॉडल है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसमें समान हार्डवेयर हैं लेकिन यह अधिक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini की कीमत
वीवो X200 प्रो की कीमत 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 5,999 (लगभग 63,000 रुपए) से शुरू होती है। जबकि, इसी कॉन्फिगरेशन के लिए वीवो X200 प्रो मिनी की कीमत CNY 4,699 (लगभग 56,000 रुपए) है। दोनों स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध हैं, इनमें कार्बन ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, मूनलाइट व्हाइट और सैफायर ब्लू शामिल हैं।
Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स 200 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की LTPO AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1260 x 2800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह Zeiss नेचुरल कलर सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले में 1.63mm पर पतले बेजल हैं। जबकि, X200 प्रो मिनी में ज्यादा कॉम्पैक्ट 6.31-इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलती है।
दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस हैं, जिसमें एक नया 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-818 कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। हालांकि, टेलीफोटो कैमरे में थोड़े बदलाव हैं। जहां प्रो मॉडल में नया 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा मिलता है, वहीं X200 प्रो मिनी में 50-मेगापिक्सल का सेंसर है।
प्रो मॉडल पर कैमरा मॉड्यूल वीवो के V3+ इमेजिंग चिप सपोर्ट के साथ आता है हैं। यह 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 10-बिट लॉग में 60 फ्रेम प्रति सेकंड (एफपीएस) तक शूटिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोनों ही प्रो मॉडल नए स्मार्टफोन Vivo के नए Origin OS 5 पर काम करते हैं, जिसे हाल ही में पेश किया गया था। यह AI फीचर्स के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया गया है, जिसे सेकंड जेनरेशन की 3nm प्रक्रिया का यूज करके बनाया गया है। 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X925 परफॉरमेंस कोर इसकी खासियत है।
Vivo X200 Pro पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि, X200 Pro Mini में 5,800mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही 90W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।
Created On :   15 Oct 2024 2:22 PM IST