न्यू स्मार्टफोन सीरीज: Vivo X200 डाइमेंशन 9400 चिपसेट और 5,800mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 डाइमेंशन 9400 चिपसेट और 5,800mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 6.67 इंच की 10-बिट OLED डिस्प्ले मिलती है
  • सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
  • 16GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपनी नई सीरीज एक्स 200 (X200) को लॉन्च कर दिया है। इसके ​तहत कंपनी ने कुल तीन मॉडल को बाजार में उतारा है। इनमें एक्स 200 (X 200), एक्स 200 प्रो (X 200 Pro) और एक्स 200 प्रो मिनी (X 200 Pro Mini) शामिल है। तीनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें कार्बन ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, मूनलाइट व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन मिलता है।

बात करें बेस मॉडल X 200 की तो इसमें 6.67 इंच की 10-बिट OLED डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo X200 की कीमत

चीन में वीवो X200 की कीमत बेस 12GB+256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपए) से शुरू होती है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज की है। इसके अलावा यह फोन 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज में उपलब्ध है।

Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1260 x 2800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह Zeiss नेचुरल कलर सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Vivo के नए Origin OS 5 पर काम करता है, जिसे हाल ही में पेश किया गया था। यह AI फीचर्स के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5,800mAh की ब्लूवोल्ट बैटरी दी गई है, जो कि 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   15 Oct 2024 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story