न्यू स्मार्टफोन: Vivo T4x 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 13,999 रुपए

Vivo T4x 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 13,999 रुपए
  • इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम दी गई है
  • इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है
  • 6.72-इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया हैंडसेट टी4एक्स 5जी (Vivo T4x 5G) लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP64-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम दी गई है। इसमें 6,500mAh की बैटरी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है।

यह हैंडसेट Vivo T3x 5G का सक्सेसर होगा, जिसे अप्रैल 2024 में भारत में पेश किया गया था। नए फोन की बिक्री 12 मार्च से फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। इसे मरीन ब्लू और प्रोटो पर्पल कलर में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo T4x 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।

Vivo T4x 5G के फीचर्स के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,050 निट्स हाई ब्राइटनेस लेवल और TÜV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर शामिल है। रियर में LED फ्लैश और स्क्वरकल डायनेमिक लाइट है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन Android 15-आधारित FuntouchOS 15 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर के लिए फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी है।

यह हैंडसेट डुअल स्टीरियो स्पीकर से भी लैस है। हैंडसेट MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और धूल और छींटे से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Created On :   5 March 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story