न्यू स्मार्टफोन: Tecno Camon 30S मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon 30S मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  • पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • 6.78 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड ​डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने अपना नया मिडरेंज हैंडसेट कैमोन 30एस (Camon 30S) को लॉन्च कर दिया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हेलियो G100 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Tecno Camon 30S को सेलेस्टियल ब्लैक, डॉन गोल्ड और नेबुला वायलेट कलर में पेश किया गया है। फिलहाल, यह फोन पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Tecno Camon 30S की कीमत

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत PKR 59,999 (लगभग 18,200 रुपए) रखी गई है। इसके अलावा ये फोन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GBरैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

हैंडसेट पाकिस्तान में कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि टेक्नो कैमन 30एस को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Tecno Camon 30S के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,436 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300nits तक है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX896 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का कैमरा डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल LED फ्लैश भी दी गई है। टेक्नो कैमन 30एस एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का HiOS 14 स्किन है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है।

इसमें 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Created On :   12 Oct 2024 3:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story