- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy S25, गैलेक्सी S25+...
आगामी स्मार्टफोन सीरीज: Samsung Galaxy S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के रेंडर लीक, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए
- गैलेक्सी एस 25 सीरीज के रेंडर लीक हुए हैं
- सभी मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुए
- अल्ट्रा मॉडल में घुमावदार डिजाइन दिखाई दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) 22 जनवरी को अपनी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 (Galaxy S25) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की घोषणा की है। वहीं अब एक टिपस्टर ने गैलेक्सी एस 25 सीरीज के रेंडर लीक किए हैं। रेंडर से सीरीज की डिजाइन का खुलासा हुआ है।
साथ ही लीक रेंडर से पता चलता है कि, कंपनी गैलेक्सी एस25 Galaxy S25, गैलेक्सी एस25+ (Galaxy S25+) और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा (Galaxy S25 Ultra) को पेश करेगी। इसके अलावा इन हैंडसेट के प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में...
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज डिजाइन
टिपस्टर इवान ब्लास ने सबस्टैक के माध्यम से गैलेक्सी S25 सीरीज के रेंडर शेयर किए हैं। इससे पता चलता है कि, गैलेक्सी एस 25 का स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल पिछले मॉडल से काफी मिलते-जुलते होंगे। दोनों स्मार्टफोन के पीछे एक ही अलग कैमरा रिंग के साथ कैमरा यूनिट है। इसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक समान होल-पंच कटआउट है। वहीं बात करें अल्ट्रा मॉडल की तो यह गोल किनारों के साथ आ सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी S25 सीरीज के सभी हैंडसेट में 12GB रैम स्टैंडर्ड के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। हालांकि, ऐसा ग्लोबल मार्केट में भी होगा या किसी एक देश के लिए इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
सभी मॉडल डुअल-सिम क्षमता (ई-सिम सपोर्ट के साथ), वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और 12-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं। ये एंड्रॉइड 15-आधारित वन यूआई 7 के साथ आ सकते हैं, जिसकी घोषणा अक्टूबर में की गई थी।
गैलेक्सी S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। हैंडसेट में 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
वहीं गैलेक्सी S25+ में समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी हो सकती है।
दोनों ही मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा मिलने क उम्मीद है।
बात करें अल्ट्रा मॉडल की तो इसमें भी समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है, जो 3,120x1,440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। हैंडसेट में प्लस मॉडल की तरह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (वायर्ड) के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, OIS और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और OIS और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।
Created On :   13 Jan 2025 1:11 PM IST