स्मार्टफोन डिस्काउंंट: Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में बड़ी गिरावट, सिर्फ इतने रुपए में बना सकते हैं अपना

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में बड़ी गिरावट, सिर्फ इतने रुपए में बना सकते हैं अपना
  • अमेजन पर 79,999 रुपए में लिस्ट किया गया है
  • एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध
  • 200MP सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने नए हैंडसेट गैलेक्सी एस 25 (Galaxy S25) को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले एक इवेंट में इस लाइनअप को पेश कर सकती है। लेकिन, इससे पहले गैलेक्सी S23 अल्ट्रा (Galaxy S23 Ultra) की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है।

बता दें कि, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और 200MP सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। लॉन्च के समय इस फोन की काफी तारीफें हुई थीं और आज भी इस फोन का कैमरा कई हैंडसेट को टक्कर देता है। इस फ्लैगशिप पर कितना डिस्काउंट है, नई कीमत क्या है? और कैसे हैं इसके फीचर्स, आइए जानते हैं...

Samsung Galaxy S23 Ultra पर डिस्काउंट

इस स्मार्टफोन के 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपए है, लेकिन अमेजन इस फोन पर करीब 47 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसे 79,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। डिस्काउंट के साथ-साथ इस पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI और कई बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440 x 3088 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। डिस्प्ले HDR10+ और 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का मेन लें, 10MP का टेलीफोटो लेंस, 10MP पेरिस्कोप कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

पावरफुल परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग के लिए फोन में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है। इसमें 512GB तक स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   4 Jan 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story