Galaxy Unpacked Event: Samsung Galaxy S Series के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू, 22 जनवरी को होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट

Samsung Galaxy S Series के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू, 22 जनवरी को होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट
कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया, नया गैलेक्सी एस25 स्लिम भी लॉन्च हो सकता है, प्री-रिजर्व की टोकन राशि 2,000 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इस साल का अपना पहला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) 22 जनवरी को आयोजित करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में आगामी Galaxy S स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नेक्स्ट Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने अपनी ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन्स के नाम की जानकारी नहीं दी है।

ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एस25 लाइनअप के तहत गैलेक्सी एस25 Galaxy S25, गैलेक्सी एस25+ (Galaxy S25+) और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा (Galaxy S25 Ultra) को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा बीते दिनों से लगातार सामने आ रही लीक खबरों के मुताबिक कंपनी नए गैलेक्सी एस25 स्लिम (Galaxy S25 Slim) वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग प्री-रिजर्व बेनिफिट

नेक्स्ट-जेनरेशन Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 2,000 रुपए की टोकन राशि का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

प्री-रिजर्व ग्राहक नए गैलेक्सी एस सीरीज डिवाइस खरीदने पर 5,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, सैमसंग प्री-रिजर्व लाभ के रूप में सैमसंग शॉप ऐप के माध्यम से 5,000 रुपए का वेलकम वाउचर और 2 प्रतिशत लॉयल्टी पॉइंट दे रहा है। इसके अलावा, वे EMI ऑफर और सुनिश्चित बायबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 लॉन्च टाइमलाइन

सैमसंग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, कंपनी 22 जनवरी को सैन जोस, कैलिफोर्निया में अपना अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट को YouTube, इसकी वेबसाइट और इसके न्यूजरूम पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

उम्मीद है कि यह लाइनअप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इनमें 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट, 16GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट और 16GB रैम+1TB स्टोरेज वेरिएंटशामिल हो सकते हैं।

Created On :   11 Jan 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story