- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी...
Price Leaked: सैमसंग गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G की कीमत हुई लीक, इस दिन लान्च होंगे ये स्मार्टफोन
- दोनों स्मार्टफोन को 11 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा
- आइस ब्लू, लेमन, लिलैक और नेवी ब्लू कलर में लिस्ट रहे
- गैलेक्सी A55 5G की कीमत EUR 480 (करीब 39,700 रुपए)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) मार्च के महीने में अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज (Galaxy A-series) को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत दो मॉडल गैलेक्सी ए55 5जी (Galaxy A55 5G) और गैलेक्सी ए35 5जी (Galaxy A35 5Gs) को 11 मार्च को बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, इससे पहले ही इन दोनों हैंडसेट की कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी करके दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा की है। इसमें मॉडल की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कंपनी ने गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G लाए जानकारी की जानकारी दी गई थी। हालांकि, कंपनी ने कीमत को लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है।
डिटेल्स रिटेल स्टोर के माध्यम से लीक हुई
सैमसंग की 11 मार्च को लॉन्चिंग से पहले ही गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G को लेकर एक ऑनलाइन लीक सामने आ गई है। इस लीक में रिटेल स्टोर के माध्यम से हैंडसेट की कीमत के साथ रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन की जानकारी दी गई है। दरअसल, GSMArena की एक रिपोर्ट में Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को जर्मन रिटेल साइट Otto पर देखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, दोनों ही स्मार्टफोन क्रमशः गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G का सक्सेसर होंगे।
लीक रिपोर्ट में कीमत का हुआ खुलासा
लीक रिपोर्ट की मानें तो, सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 480 (करीब 39,700 रुपए) में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 530 (करीब 43,800 रुपए) में लिस्ट किया गया था। जबकि, सैमसंग गैलेक्सी A35 5G के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 380 (करीब 31,400 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 450 (करीब 37,200 रुपए) में लिस्ट किया गया था।
कलर ऑप्शन
लीक रिपोर्ट में गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G के कलर ऑप्शन की जानकारी भी दी गई है। जिसके अनुसार, दोनों स्मार्टफोन आइस ब्लू, लेमन, लिलैक और नेवी ब्लू रंग विकल्पों लिस्ट किया गया था।
Created On :   8 March 2024 1:47 PM IST