- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi K90 Pro में मिल सकता है...
आगामी स्मार्टफोन: Redmi K90 Pro में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी
- इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है
- इसमें 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी हो सकता है
- Redmi K80 Pro में 6,000mAh की बैटरी होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रेडमी (Redmi) इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के90 प्रो (K90 Pro) को लाने की तैयारी है। यह रेडमी के80 प्रो (Redmi K80 Pro) का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
हाल ही में सामने आए ऑनलाइन लीक के अनुसार, Redmi K-सीरीज का यह फोन सेकंड जेनरेशन के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा और इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऐसी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी जानकारी...
Redmi K90 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने रेडमी के आगामी के सीरीज के फोन को लेकर जानकारी शेयर की है। यहां फोन का नाम मेंशन नहीं है बल्कि इसे नेक्स्ट-जनरेशन 'Pro' मॉडल कहा गया है। लेकिन कमेंट्स से पता चलता है कि यह हैंडसेट Redmi K90 Pro हो सकता है।
इस आगामी हैंडसेट में बड़े अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसमें 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी हो सकता है। Redmi K90 Pro को स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इस चिपसेट की घोषणा H2 2025 में की जा सकती है।
Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 12-बिट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3200 x 1440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का लाइट हंटर 800 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Created On :   22 Jan 2025 5:15 PM IST