ईयरबड्स: Redmi Buds 6 Lite 38 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Buds 6 Lite 38 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं
  • 38 घंटे तक का कुल प्लेबैक समय मिलेगा
  • हर इयरफोन में 45mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम रेडमी बड्स 6 लाइट (Redmi Buds 6 Lite) है। कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स 38 घंटे तक का कुल प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। ईयरफोन में 45mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 480mAh की सेल है और ये 40dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Redmi Buds 6 Lite की कीमत

इन ईयरबड को फिलहाल चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध कराया गया है। रेडमी बड्स 6 लाइट की कीमत GBP 14.99 (लगभग 1,700 रुपए) रखी गई है। यूके में, TWS इयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलरवे में उपलब्ध हैं।

Redmi Buds 6 Lite के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। साथ ही ये AI और नॉइज रिडक्शन तकनीक सपोर्ट के साथ डुअल माइक सिस्टम से लैस हैं। इयरफोन के मैग्नेटिक चार्जिंग केस के सामने एक स्लिट LED पल्स इंडिकेटर दिया गया है।

कंपनी के अनुसार, रेडमी के नए TWS इयरबड्स 40dB ANC सपोर्ट करते हैं। साथ ही शाआमी ईयरबड्स एप्लिकेशन के साथ कंपेटिबल हैं और चार प्री-इंस्टॉल EQ मोड के साथ आते हैं, इनमें 'स्टैंडर्ड', 'एन्हांस ट्रेबल', 'एन्हांस बास' और 'एन्हांस वॉयस' शामिल हैं।

रेडमी बड्स 6 लाइट AAC ऑडियो कोडेक के लिए सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी प्रदान करता है। दावा किया गया है कि Redmi Buds 6 Lite केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ देता है, जबकि अकेले ईयरफोन सात घंटे तक चलते हैं। प्रत्येक ईयरबड में 45mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।

Created On :   2 Sept 2024 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story