सस्ता स्मार्टफोन: Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
  • शुरुआती कीमत 7,299 रुपए रखी गई है
  • बेस वेरिएंट में GB रैम+ 128GB स्टोरेज है
  • 3 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड रेडमी (Redmi) ने आज भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं लंबे समय से चर्चा में बने रहने वाले रेडमी ए3 (Redmi A3) की। कम कीमत वाले इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

बात करें इसकी कीमत की तो Redmi A3 को 7,299 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपए है। जबकि, इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपए रखी गई है।

लॉन्च ऑफर और उपलब्धता

रेडमी ए3 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- इसमें ऑलिव ग्रीन, लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत Redmi A3 पर 300 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जिसके बाद यह फोन 6,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस फोन के साथ रेडमी वॉच 2 लाइट (Redmi Watch 2 Lite) को 1499 रुपए में अपना बनाया जा सकता है। इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, अमेजन और mi.com से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 23 फरवरी से शुरू होगी।

Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1650x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जो लेटेस्ट हालो डिजाइन के साथ दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल और दूसरा AI लेंस शामिल किया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्स का कैमरा दिया गया है। यह फोन प्री-लोडेड Android 14 पर रन करता है। बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए फोन में 6GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हेलियो G36 आर्किटेक्चर प्रोसेसर मिलता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   14 Feb 2024 11:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story